Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

डा. सिद्धार्थ मणि दूबे और सीएमएस डा. सुमिता सिन्हा को चिकित्सा भूषण सम्मान

-डाक्टर्स डे सम्मान समारोह

-डा. अनिल कुमार सिंह और डा. अशोक कुमार गुप्त को मिला चिकित्सा रत्न

-आइएमए एवं बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन ने किया संयुक्त आयोजन

शशिकांत ओझा

बलिया : चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. सिद्धार्थ मणि दूबे और जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. सुमिता सिन्हा को चिकित्सा भूषण सम्मान से नवाजा गया है। आइएमए और बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित डाक्टर्स डे पर आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें यह सम्मान मिला। डा. अनिल कुमार सिंह और डा. अशोक कुमार गुप्ता को चिकित्सा रत्न 2024 का सम्मान मिला।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

डाक्टर्स डे के मौके पर आइएमए एवं बलिया नर्सिंगहोम एसोशिएशन के तत्वावधान में सोमवार की रात सम्मान समारोह आयोजित हुआ। आयोजित सम्मान समारोह में जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो चिकित्सकों को चिकित्सा भूषण तथा दो चिकित्सकों को चिकित्सा रत्न 2024 के सम्मान से से सम्मानित किया गया। आइएमए  की तरफ से जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डा.सुमिता सिन्हा और जिला महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. सिद्धार्थ मणि दूबे को चिकित्सा भूषण सम्मान से नवाजा गया। डा. सुमिता सिन्हा को यह सम्मान को डा.अमिता सिन्हा ने तथा डा. सिद्धार्थ मणि दूबे को यह सम्मान डा. पीके सिंह गहलौत ने दिया। यूपी नर्सिंगहोम एसोसिएशन की तरफ से डा.अनिल कुमार सिंह तथा डा.अशोक कुमार गुप्ता को चिकित्सा रत्न 2024 से सम्मानित किया गया।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी से आए प्रख्यात यूरोलाजिस्क डा.स्वेतांक मिश्रा ने यूरो सर्जरी पर विस्तृत प्रकाश डाला। वहीं वाराणसी से पधारे न्यूरो सर्जन डा.रवि शंकर प्रधान ने न्यूरो सर्जरी पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. एसके यादव ने कहा कि डाक्टर्स डे डा. वीसी राय के जन्म दिवस तथा गोलोक गमन दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा कि चिकित्सक हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तत्पर रहता है। कभी-कभी चिकित्सकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसका कारण है जनता के बीच जागरूकता का आभाव। एक चिकित्सक का यह प्रयास रहता है कि वह अपने मरीजों को अपना श्रेष्ठ देते हुए स्वस्थ करें। जनता को चिकित्सकों के प्रति जागरूक होकर सहयोग करने की आवश्यकता है। इस मौके पर डा. एके उपाध्याय, डा. सन्तोष कुमार, डा.आरके महतो, डा.मनोज कुमार सहित जनपद के अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking