Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

तालाबंदी : गैर मान्यता के संचालित विद्यालयों पर एक्शनमोड में बीएसए

-शिक्षा विभाग की कार्रवाई

-शिक्षा क्षेत्र मनियर में हुई सघन जांच, फर्जी विद्यालयों में बंद हुआ ताला

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : अभिभावकों को गुमराह कर शिक्षा की दुकान चलाने वाले बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों की अब खैर नहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह पूरी तरह एक्शनमोड में आ गए हैं। अमान्य विद्यालयों को बंद कराने का अभियान उन्होंने शुरू कर दिया है। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों के खिलाफ मनियर ब्लॉक में विशेष अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एएसडीपी एकेडमी महलीपुर बड़ागांव, फूलमती देवी इंटर कॉलेज बड़ागांव, मां कलावती देवी गार्डन पब्लिक स्कूल बड़ागांव, एके गार्डन पब्लिक स्कूल बड़ागांव, जीवन ज्योति कॉन्वेंट स्कूल बड़ागांव व हनी कान्वेंट स्कूल दत्तपुर रामपुर के विद्यालय प्रबंधक मान्यता से संबंधित कोई अभिलेख नहीं दिखा सकें, लिहाजा सभी को बंद कराया गया। यहां पढ़ रहे बच्चों का नामांकन नजदीकी परिषदीय विद्यालय में कराया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि सम्बंधित विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को चेतावनी दी गई कि यदि पुन: विद्यालय संचालित पाया गया तो निर्धारित जुर्माना लगाया जाएगा। 

विभाग की कार्रवाई से जनपद भर में हड़कंप 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा गैर मानता प्राप्त विद्यालय के विरुद्ध शुरू किए गए इस अभियान से हड़कंप की स्थिति पूरी जनपद में है। शिक्षा क्षेत्र मनियर में आधा दर्जन विद्यालयों में बुधवार को ताला लगाया गया। जिससे मनियर सहित अगल-बगल के सभी शिक्षा क्षेत्र व जनपद भर के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य सकते में है। जनपद घर में कम से कम 150 से 200 ऐसे ठीक-ठाक स्थिति के विद्यालय संचालित हैं जिनके पास मान्यता नहीं है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking