Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

14 करोड़ की लागत से चमकेगा सुरहाताल के किनारे का मैरीटार इको पर्यटन

-शिलान्यास से हुआ श्रीगणेश

-प्रथम चरण के लिए चार करोड़ का हुआ आवंटन, विधायक प्रतिनिधि ने शिलान्यास

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया :  प्रदेश सरकार ने सुरहाताल को उच्च श्रेणी का पर्यटन स्थल बनाने की जो घोषणा की थी वह अब धरातल पर परिलक्षित होने लगा है। विधायक केतकी सिंह ने अपने क्षेत्र के सुरहाताल किनारे मैरीटार में विकास के लिए शासन से धन आवंटन भी करा लिया है। मैरीटार में ईको पर्यटन निर्माण की शुरुआत विधायक प्रतिनिधि शांत स्वरूप सिंह “गुड्डू” ने शिलान्यास से किया। यहां एक दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट पर कार्य होगा।

पर्यटन विभाग की ओर से मैरीटार गांव में दो चरणों में इको पर्यटन के लिए विभिन्न निर्माण कार्य होगा। प्रथम चरण के लिए लगभग चार करोड़ रूपया आवंटित हुआ हैं। यहां गेस्ट हाउस, ओपेन एयर थियेटर, पक्का घाट (बोटिंग व फिशिंग के लिए), चिल्ड्रेन पार्क, बडं वाचिंग स्टेशन (टावर के साथ) मल्टी परपज हाल, इंटरप्रिटेशन गैलरी आदि का निर्माण होगा। सुरहाताल में किसानों के द्वारा पैदा किए जाने वाले चावल के निर्यात के लिए भी भविष्य में कार्य होगा। उप्र सरकार की कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी मिली है। शिलान्यास के समय भाजपा नेता विश्राम सिंह, प्रमोद सिंह, शेंताशु गुप्ता, प्रतुल ओझा, मिथिलेश तिवारी आदि थे। 

संवरेगा सुरहाताल, काम शुरू : केतकी सिंह

बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरी मांग पर सुरहाताल किनारे मैरीटार गांव में पर्यटन के लिए बड़े प्रोजेक्ट की स्वीकृति दी है। गांव में लगभग 14 करोड़ से सुरहाताल का सौंदर्यीकरण करके रमणीय केन्द्र बनाया जायेगा। प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हो गया है। यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के अवर अभियंता आरके यादव ने बताया कि प्रथम चरण का कार्य शुरू हो गया है। प्रथम चरण के कार्य हो जाने के बाद दूसरे चरण का कार्य होगा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking