Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रिश्वत लेने के आरोप में नरही थाने पर तैनात दो सिपाही निलंबित

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने रिश्वत लेने के आरोप में नरही थाने पर तैनात दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित सिपाहियों पर नरही थाने में ही मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यावाही जारी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया थाना नरही अन्तर्गत एक प्रकरण संज्ञान में आया  कि रुदल यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी भरौली ने आरोप लगाया गया है की थाना नरही पर कार्यरत दो आरक्षी कौशल पासवान व श्रृषिलाल बिन्द ने 25 नवंबर को जब अपने खेत में काम कर रहे थे तो उनको उठाकर  थाना पर ले आए जहाँ पर बैरक में ले जाकर डरा धमका कर पैसों की वसूली की। इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर के द्वारा जांच कराई गयी। जाँच में प्रथम दृष्टया दोनों आरक्षियों की संलिप्तता पायी गयी, इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों आरक्षियों को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एंव अनुशासनहीनता बरतने के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दोनों आरक्षियों पीएनओ 212090543 का0 कौशल पासवान व पीएनओ 182093744 का0 श्रृषिलाल बिन्द पर रुदल यादव से प्राप्त तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking