
शशिकांत ओझा
बलिया : नगर से सटे सहरसपाली सहोदरा भारत पेट्रोल पंप के सामने निर्मित प्रतिष्ठान JMB RESORT का उद्घाटन 31 अक्टूबर शुक्रवार को हो रहा है।

बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता अनिल राय और पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू का यह व्यवसायिक प्रतिष्ठान बलिया में आयोजित होने वाले शुभ मूहूर्तों का यह एक बेहतरीन स्थान होगा। JMB RESORT वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक सुविधाओं से लैस एक अनूठा स्थान है जहां सभी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रतिष्ठान के भव्य उद्घाटन की तैयारी की गई है। JMB RESORT की बुकिंग भी प्रारंभ है।




