Advertisement
rkmission
rkmission
sunbeam-kaushal
sunbeam-kaushal
PlayPause
previous arrow
next arrow
Shadow
7489697916 for Ad Booking
बलिया

संपन्न हुआ कृष्णा शिक्षा निकेतन नरही में चल रहा 90 बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय प्रशिक्षण

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : 90 बटालियन यूपी एनसीसी के तत्वावधान में कृष्णा शिक्षा निकेतन नरहीं के प्रांगण में चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार की देर संपन्न हुआ।

समापन समारोह का आगाज कमान अधिकारी कर्नल पुनीत अरोड़ा के द्वारा मार्च पास्ट की सलामी के साथ शुरू हुआ जो रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ता गया। जिसमें कैडेटों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल छू लिया। पिछले 10 दिनों से कठिन श्रम शारीरिक प्रशिक्षण जिसमें पीटी ड्रिल, फायरिंग ऑप्टिकल ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, एफसी, बीसी, टेंट पिचिंग, प्रशिक्षण दिए जाने के बारे में सूबेदार मेजर देव बहादुर गुरुंग के द्वारा बताया गया। इसके अतिरिक्त फायर फाइटिंग, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन तथा स्वच्छता जैसे विषयों की जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दी गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएन पांडेय डिप्टी कमिश्नर व डॉ पी करुणापनन्न सीनियर प्रोफेसर मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज प्रयागराज रहे। समारोह में अन्य अतिथि के रूप में सीके राय पूर्व शासकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज व चीफ फायर ऑफिसर धीरेंद्र सिंह यादव नरही एसएचओ प्रतिनिधि व महिला डेस्क प्रभारी नरहीं स्वाति मिश्रा रहीं। सभी अतिथियों ने एनसीसी कैडेट्स की प्रस्तुति व उनके उमंग व जोश को देखकर उनकी हौसला अफजाई किया। कमान अधिकारी कर्नल पुनीत अरोड़ा के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के बारिकियों के बारे में बताया गया सभी पी आई स्टाफ जिन्होंने दिन रात मेहनत करके इन कैडेटों को प्रशिक्षित किया। इन सभी का विशेष रूप से स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन है इसके साथ ही बटालियन के सिविल स्टॉप जिन्होंने हम सभी का सहयोग किया व कैडेटों को देश सेवा में अपना योगदान बढ़-चढ़कर देने हेतु समाज के अग्रिम पंक्ति में चलने को सिखाया। जहां अनुशासन में रह कर देश सेवा की जा सके ग्राम प्रधान राम नारायण पासवान के द्वारा प्रशिक्षण शिविर में सहयोग हेतु कमान अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक रवि कांत उपाध्याय ने आए हुए सभी अतिथियों व कमान अधिकारी कर्नल पुनीत अरोड़ा एवं उनके सभी बटालियन के पी आई स्टाफ के प्रति आभार एवं शुभकामना ज्ञापित किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking