-विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क
-नगर विधानसभा क्षेत्र के गंगापार क्षेत्र में कई स्थानों पर जनता संग बैठ किया राजनीतिक चर्चा
बलिया : नगर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी नेता मंजू सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के गंगा पार वाले इलाके में लोगों संग बैठ राजनीतिक चर्चा किया और समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए लोगों से स्नेह मांगा और माहौल माकूल बनाने की गुहार लगाई।
बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शिवपुर दियर नम्बरी गंगापार में कृपा राय के डेरा पर प्रधान संजय यादव, गौरी शंकर यादव, छठु यादव, के यहां तथा गजरी में सुरेंद्र यादव, आनंद विजय सिंह, हरदेव सिंह के डेरा भूटान सिंह पूर्व प्रधान, विजय यादव के दरवाजे पर जन सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत राजनीतिक चर्चा की। इस दौरान पूर्व विधायक के लछमण यादव, राधेश्याम यादव, बीपी गुप्ता, साधु सिंह, नेता सिंह, पप्पू सिंह, भीम सिंह, सतेन्द्र सिंह, बिहारी सिंह, विजय यादव, मूटन यादव, राजेश यादव, राकेश सिंह पूर्व प्रधान, सुरेश ओझा, शिवजी सिंह चंदेल, धन्नंजय यादव, ओम प्रकाश बिन्द, लाला यादव आदि मौजूद थे।