Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नाली निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भिड़े नामित सभासद और चेयरमैन

-नगर पंचायत चितबड़ागांव

-सभासद शशिकला तिवारी और चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी के बीच जमकर हुई कहासुनी

-सैकड़ों की संख्या में इलाकाई जनता रही मौजूद, पुलिस को आ कराना पड़ा दोनों के बीच बीचबचाव

बलिया : आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव की आदर्शता मंगलवार को पब्लिक के सामने आ गई। नगर पंचायत के चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी और शासन से नामित सभासद शशिकला तिवारी आपस में जमकर कहासुनी करते दिखे। मामला एक नाली निर्माण की गुणवत्ता को लेकर था। सभासद गुणवत्ता विहीन काम बताकर उस कार्य को रोकी थी तो चेयरमैन कार्य को ठीक बता करवाने की बाण करते दिखे। कहासुनी इतनी ज्यादा हुई कि आरोप प्रत्यारोप पारिवार तक भी पहुंचा। 

नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी और नामित सभासद शशिकला तिवारी के बीच कहासुनी का वीडियो भी बाजार में वायरल हुआ। नगर पंचायत द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है। सभासद शशिकला तिवारी ने निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोक दिया। दोनों पक्षों में खूब कहासुनी भी हुई। दोनों के परिजन भी वहां मौजूद थे और वाद-विवाद करते दिखे। कहासुनी में पुलिस की मोबाइल टीम को पहुंच गई। पुलिस ने सभासद से घटिया निर्माण सामग्री के बाबत उचित प्लेटफार्म पर शिकायत करने की सलाह दी गयी। सभासद और चेयरमैन के बीच विवाद की चर्चा पूरे दिन नगर में होती रही।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking