Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पुण्यतिथि पर याद किए गए छोटे लोहिया पं. जनेश्वर मिश्र

-श्रद्धांजलि

-जनेश्वर मिश्र पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर सपा जनों ने किया माल्यार्पण

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : पूरे देश में छोटे लोहिया के नाम से विख्यात भारत सरकार के पूर्व मंत्री पं. जनेश्वर मिश्र को उनकी पुण्यतिथि पर जिले के सपा नेताओं ने उन्हें याद किया। जनेश्वर मिश्र पार्क (वन विहार) में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

समाजवादी पार्टी के तत्वधान में पं. जनेश्वर मिश्र पार्क में स्थित छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छोटे लोहिया के पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर समाजवादी साथियों ने कहा की जनेश्वर मिश्रा बलिया के छोटे से गांव में पैदा होकर समाजवाद के परचम को पूरे देश और दुनिया में लहराने का काम किया। यह हम बलिया वासियों के लिए गर्व का विषय है। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने कहा कि समाजवाद की लौ का उजाला जहां-जहां भी गया है जनेश्वर मिश्रा का नाम वहां तक फैला हुआ है। श्री जनेश्वर मिश्र समाजवाद के और द्वितीय योद्धा थे आज उनके पुण्यतिथि पर उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम समाज में समाजवाद के विचारधारा को फैला सकते हैं। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा के साथ मेरा आत्मीय लगाव था वह मेरे राजनीतिक गुरु थे. आज जब समाज में नफरत फ़ैलाने वाली ताकते और समाज को बांटने वाले लोग अपना फन फैला रहे हैं वैसे में जनेश्वर जी का विचार ही हम समाजवादियों के लिए ताकत है। इस अवसर पर संजय उपाध्याय, सुशील पाण्डेय “कान्हजी”, राजकुमार पाण्डेय, अजय यादव, अजय शंकर यादव, जयप्रकाश यादव मुन्ना, प्रेमशंकर चतुर्वेदी, रविन्द्र नाथ यादव, जमाल आलम, जुबेर सोनू भीम यादव, हरिशंकर राय, रामजी यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking