Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

गांव पहुंचा फौजी का शव तो धधक उठी ग्रामीणों के कोध्र की अग्नि ज्वाला

-इलाज के दौरान हुआ फौजी का निधन

-छुट्टी काट ड्यूटी को जाते समय ट्रेन में एक टीटी ने धक्का देकर जवान को गिराया था नीचे

-आक्रोशित ग्रामीण टीटी पर कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे को किए जाम

शशिकांत ओझा

बलिया : बरेली में ट्रेन में चढ़ने के दौरान टीटीई के धक्के से घायल सेना के जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।  मौत के शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों के गुस्से की अग्नि धधक उठी। ग्रामीणों ने हल्दी में शव के साथ नेशनल हाइवे जाम कर दिया। ग्रामीण टीटीई की गिरफ्तारी और मृतक जवान के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे हैं।

पिछले दिनों बरेली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान बलिया के भरसौता गांव गांव निवासी सेना के जवान सोनू सिंह जो राजपूत रेजिमेंट में जयपुर में तैनात थे ट्रेन से गिरकर घायल हो गए। इलाज के दौरान सोनू सिंह की गुरुवार को मौत हो गई । राजपूत रेजिमेंट में तैनात जवान सोनू सिंह का शव शुक्रवार को बलिया उनके पैतृक गांव भरसौता पहुंचा। जिसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी में नेशनल हाइवे 31 पर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मृत जवान छुट्टी लेकर घर आया था और छुट्टी बीत जाने के बाद राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। बरेली रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरा था और पानी लेकर जब ट्रेन पर चढ़ने लगा तब तक ट्रेन चल दी इसी दौरान ट्रेन पर चढ़ने को लेकर टीटीई से कुछ विवाद हो गया और टीटीई द्वारा उसे धक्का दे दिया गया, जिससे वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की मांग है कि टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाय और मृतक जवान के परिजनों को नौकरी के साथ उचित मुआवजा दिया जाय। जब तक उनकी मांगें नही मानी जायेगी वो लोग शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking