Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कॉलेज टीकादेवरी नगपुरा में लक्ष्मी श्री पवन का डंका

-यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम

-हाईस्कूल में बेटी ने तो इंटरमीडिएट में बेटे ने किया कालेज टाप

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का परिणाम बेहतर रहा। हाईस्कूल की लक्ष्मी श्री ने तो इंटर मीडिएट में पवन सोनी ने कालेज टापर होने का कीर्तिमान दर्ज किया। कालेज की प्रधानाचार्य प्रिंसी चौरसिया ने विजेताओं को साधुवाद देते हुए मंगल भविष्य की।

श्री शिव प्रसाद गुप्त इऔटर कालेज की अध्यापक करिश्मा वार्ष्णेव ने बताया कि कालेज में हाईस्कूल के 248 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था। लक्ष्मी श्री ने 94.5 फीसद अंक लेकर कालेज में टाप किया। खुशी यादव ने 90 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। कालेज में प्रथम और द्वितीय दोनों स्थान बालिकाओं ने अर्जित किया। इंटरमीडिएट में पवन सोनी ने 92.8 फीसद अंक लेकर कालेज टाप किया। दूसरे स्थान पर 92.4 फीसद अंक के साथ काजल सोनी रही। विद्यालय के बेहतर परिणाम से विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य प्रिंसी चौरसिया ने सभी को बधाई और आशीर्वाद दिया है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking