Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य

अखिलेश यादव का सिपाही “संजय भाई” पार्टी का काम करते गया जेल….मिली जमानत भी

-बलिया जिले के सिकंदरपुर विधानसभा का मामला
-अखिलेश संदेश साइकिल यात्रा निकाले संजय भाई सहित कई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-सिकंदरपुर चौराहे पर ताला बंद पुलिस पीकेट की सीढ़ी तक जाना पड़ा लोगों को महंगा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : समाजवादी पार्टी के सिपाही शेख अहमद अली “संजय भाई” को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का संदेह लोगों तक पहुंचाने का प्रयास महंगा पड़ गया और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि शाम को उपजिलाधिकारी ने उन्हें जमानत दे दी। संजय भाई की गिरफ्तारी से फूलों की नगरी सिकंदरपुर का तेवर बदला दिखा। सपाजनों में आक्रोश बहुत दिखा। थाने से तहसील तक पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगे।
अखिलेश संदेश साइकिल यात्रा निकाल कस्बा भ्रमण कर सपा नेता संजय भाई सहित अन्य नेताओं ने चौराहे पर समापन किया। सपा जिलाध्यक्ष भी समापन में शामिल हुए। पुलिस ने मंगलवार की देर रात सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, शेख अहमद अली “संजय भाई” समेत आधा दर्जन सपा नेताओं के अलावा 150 कार्यकर्ताओं पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। यही नहीं आनन फानन में मंगलवार को तीन लोंगो को गिरफ्तार भी कर लिया। जिन्हें एसडीएम कोर्ट से जमानत पर रिहा कर दिया गया। सनद रहे चौकी इंचार्ज कालीशंकर तिवारी की तहरीर पर सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, जिला सचिव राजन कन्नौजिया, शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई, डॉ शोएबुल इस्लाम, प्रिंस मोदनवाल व जुबेर सोनू सहित 150 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ 188, 269 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार की सुबह शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई, डॉ शोएबुल इस्लाम, रवि यादव, हेसामूल खान व शोएब खान को गिरफ्तार कर चालान न्यायलय कर दिया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking