Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

जूता हाथ में लिए ही कोई जा सकता प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के घर

-सड़क पर जलजमाव
-बलिया मुख्यालय के पनामा टाकीज के आगे से मंत्री के घर जाने वाली सड़क पर सौ मीटर तक लगा पानी


बलिया : बलिया जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक और प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास राज्य मंत्री के घर जाने के लिए आपको अपने जूते और मोजे उतारने होंगे। या फिर उन्हें भीगाकर जाना होगा। मंत्री जी के आवास तक जाने वाली सड़क सौ मीटर तक जलमग्न हो गई है। नगर पालिका को भी इससे कोई मतलब नहीं रहा। मंत्री आनंद स्वरूप जिस मोहल्ले में रहते हैं वह वीआईपी लोगों का इलाका है। मंत्री के क्षेत्र के दोनों सपा के ब्लॉक प्रमुख भी रहते हैं।

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के बलिया आवास पर जाने वाली सड़क

प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के प्रिय मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल प्रोटोकॉल के मुताबिक एक सप्ताह के लिए अपने जिले में हैं। मंत्री जी द्वारा कराए गए विकास कार्यों को समाचार पत्रों में एक-एक पृष्ठ विज्ञापन के रुप में जिले के लोग पढ़ते भी हैं. ऐसे में उनके घर तक जाने वाली सड़क ही विकास गाथा को पर्याप्त है। मंत्री जिले में हैं तो अधिकारी और जनता को उनके आवास तक जाना ही होगा। यदि आपको पैदल वहां तक जाना है तो सावधान हो जाइए। आपको जूते उतारकर हाथ में लेना होगा। मंत्री के घर तक जाने वाली सड़क पर लगभग 150 मीटर तक पानी लगा है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking