Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

तेज रफ्तार एसयूवी ने मारा मैजिक में टक्कर, बालबाल बचे सभी

-सड़क दुर्घटना
-फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत कपुरी गांव के सामने हुआ हादसा
-बारात लेकर गायघाट से कोटवा नारायणपुर जा रही थी मैजिक

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : फेपना थाना क्षेत्र के कपुरी गांव के सामने मंगलवार देर शाम सड़क हादसा हुआ। संयोग था कि सभी लोग बालबाल बच गए। एक आदमी को थोड़ी चोट आयी। हादसे में तेज रफ्तार एसयूवी ने बारात लेकर जा रही एक मैजिक में टक्कर मार दिया।

एनएच की दुर्दशा के कारण हुए इस हादसे में प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक फेफना की ओर से बलिया जा रहा एक छोटा वाहन एनएच के गड्ढे को देख अचानक रुक गया। उसके पीछे तेज रफ्तार में आ रही एसयूवी का चालक नियंत्रण खोकर उसी वाहन में टक्कर मारने के बाद दाहिने की ओर गया और सामने से आ रही एक मैजिक वाहन को ठोक दिया। मैजिक हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट से बारात लेकर नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर जा रही थी। एक्सीडेंट भीषण था मगर संयोग बेहतर। आवाज़ सुन लोगों ने मैजिक से लोगों को निकाला। मैजिक चालक को थोड़ी चोट थी बाकी सभी सुरक्षित ही थे। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुनिल चंद तिवारी ने सभी को अस्पताल भेजवा प्राथमिक इलाज कराया। हादसे के बाद कपुरी गांव के बहुतेरे लोग सड़क पर पहुंच गए थे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking