-पूरी धनराशि अवमुक्त
-जिले में तीन राजकीय इंटर कालेज बिल्थरारोड, सिकंदरपुर और बैरिया हैं निर्माणाधीन
-सिकंदरपुर को छोड़ बैरिया (नौरंगा) और बिल्थरारोड की पूरी धनराशि हुई कार्यमुक्त
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले में निर्मित कराए जा रहे तीन राजकीय इंटर कालेजों में दो बैरिया (नौरंगा) और बिल्थरारोड का निर्माण कार्य दिसंबर 2021 तक पूर्ण होने की उम्मीद है। शासन ने दोनों इंटर कालेजों के निर्माण की पूरी किस्त जारी कर दिया है। सिकंदरपुर इंटर कालेज की किस्त निर्माण सुस्त होने के कारण जारी नहीं हुई। उक्त जानकारी उप शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दी है।















9768 74 1972 for Website Design