


-शिक्षा क्षेत्र रेवती में
-प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी से किया था बदमिजाजी
-अध्यापक मिले नदारद, विद्यालय के रजिस्टर में था हस्ताक्षर उनका
बलिया। शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय लाला टोला के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश रंजन को बीएसए शिवनारायण सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं दो सहायक अध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया।
जारी आदेश के अनुसार प्रअ पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में अभद्र व्यवहार करने व शासनादेश/ विभागीय वित्तीय नियमों की अवहेलना करते हुए एमडीएम में गलत छात्र संख्या भरकर परोक्ष रूप से वित्तीय गबन करने का आरोप है। इसके अलावा अपने मूल दायित्वों के विपरीत स्वेच्छाचारिता पूर्ण आचरण, पदेन दायित्वों का निवर्हन न करने व कम्पोजिट ग्राण्ट सहित समस्त मदों का अपव्यय एवं विद्यालय की रंगाई-पोताई न कराने का आरोप है। बीएसए ने प्रकरण की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी बैरिया दुर्गा प्रसाद सिंह को सौंपी है। बीएसए ने बताया कि निलंबित प्रधानाध्यापक को उप्रावि बैरिया पर सम्बद्ध किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
वहीं सहायक अध्यापक गिरिजा शंकर चौहान व प्रमोद कुमार का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर हुई इस कार्रवाई में दोनों सहायक अध्यापकों पर विद्यालय में उपस्थिति पंजिका पर मनमाना हस्ताक्षर कर विद्यालय से गायब रहने तथा विभागीय दिशा-निर्देशों की अवहेलना कर शिक्षण कार्य में रूची न लेने तथा पदेन दायित्वों का निर्वहन न करने का आरोप है। बीएसए ने दोनों सहायक अध्यापकों को निर्देशित किया है कि पाई गयी कमियों का निराकरण एवं समस्त योजनाओं को विभागीय निर्देशों के अनुरूप क्रियान्वित कराकर खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया के यहां उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा प्रतिकूल कार्यवाही सम्भव है।
9768 74 1972 for Website Design