Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

समाजवादी पार्टी ध्वज के मेहनती वाहक बनने लगे वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय

-आपका नेता-आपके द्वारा
-361 नगर विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक समाजवादी पृष्ठभूमि के गांव अखार का मिला समर्थन और आशीर्वाद

Advertisement
7489697916 for Ad Booking


बलिया : मिशन 2022 विधानसभा चुनाव रुपी महायज्ञ में 361 नगर विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ सपा नेता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल राय की आहूति बढ़ती जा रही है। जनार्दन जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिल रहा है। रविवार को नगर विधानसभा के समाजवादी पृष्ठभूमि के ऐतिहासिक गांव अखार में उन्हें व्यापक आशीर्वाद और लोगों का स्नेह मिला। ग्राम प्रधान जय सिंह ने उनका स्वागत किया। गांव में मीटिंग हुई और अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने की मंत्रणा।

ग्राम सभा अखार में एतिहासिक बैठक

आपका नेता आपके द्वार अभियान के तहत नगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता अनिल राय ग्राम सभा अखार और सीताकुंड में पहुंचे। अखिलेश जी की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध जनसंपर्क करते और देवतुल्य ग्रामवासियों का आशीर्वाद लेकर सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील भी की। इस दौरान उन्हें व्यापक आशीर्वाद और समर्थन मिला। इस दौरान प्रमुख रूप में उनके साथ में अखार के सम्मानित प्रधान जय सिंह, लकी सिंह, मुन्ना सिंह, विनोद सिंह, पप्पू सिंह, राजदेव सिंह, लल्लन चौबे, संजय चौबे , ग्रामसभा मोहनछपरा के सम्मानित प्रधान मनीष पाण्डेय, सिविल लाइन बलिया के सभासद अमित दुबे, कमलेश यादव (पूर्व प्रधान), जैकी तिवारी, पप्पू तिवारी, अनिल तिवारी, रजनीश प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद (पूर्व BDC), चिंटू तिवारी, जितेन्द्र यादव(पूर्व BDC), दिलीप तिवारी, मुन्ना दुबे, अशोक दुबे व सभी सम्मानित देवतुल्य ग्रामवासी मौजूद थे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking