Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

समाजवादी प्रबुद्ध सम्मेलन में लोगों की आगवानी में विशेष जुटे रहे सूर्यभान सिंह

-शुभनथहीं में आयोजन
-भारी बारिश में लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए किया बहुत मेहनत भी

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : समाजवादी पार्टी द्वारा महान समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनकी जन्मस्थली विधानसभा बैरिया के शुभनथहीं में समाजवादी प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के नेता शामिल हुए। कुछ नेता अपनी उपस्थिति तो बताया पर सूर्यभान सिंह ने स्थानीय होने का कर्तव्य पूरी तरह निभाया।

विधानसभा बैरिया में आयोजन को अपना आयोजन पूरी तरह मान सुबह से कार्यक्रम संपन्न होने तक लोगों की आगवानी में जुटे रहे। मंच पर अतिथियों के आने से पूर्व भारी बारिश प्रारंभ हो गई। बारिश से बचाने के लिए आयोजकों ने वाटरप्रूफ टेंट लगाया था पर बारिश से परेशानी बहुत हुई। सूर्यभान सिंह ने इस दौरान भी पूरे मनोयोग से लोगों की सेवा में जुटे रहे। बारिश के दौरान सूर्यभान के कार्यों की चर्चा उपस्थित लोगों के बीच होने लगी। विधानसभा बैरिया में वैसे तो कई लोग नेता हैं और कहते हैं पर आयोजन को अपना सूर्यभान सिंह ने ही माना।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking