Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

राजेश सिंह ‘दयाल’ की सेवाभावना से सलेमपुर लोकसभा का सम्मान विश्व पटल पर

-शहीद कैप्टन डॉ अंशुमान सिंह जयंती कार्यक्रम

-राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा कैंप को खिताब

-कैम्प को “इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” एवं “हाई रेंज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” में स्थान

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपथ देवरिया के बरडीहा दलपत में शहीद डॉ कैप्टेन अंशुमान सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर आयोजन को विश्व पटल पर स्थान मिला है। इस शिविर को “इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” एवं “हाई रेंज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” में स्थान मिला है। यह आयोजन अब तक आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में सबसे बड़ा शिविर है।

आयोजन की शुरुआत शहीद डॉ अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई थी जिसमें उनके पिता रवि प्रताप सिंह एवं माता मंजु सिंह जी उपस्थित थीं । इसके पश्चात राजेश सिंह दयाल ने पुष्पर्पण कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके सर्वोच्च बलिदान के महत्व को समझाते हुए समाज में सभी को प्रेमभाव तथा जाति वर्ण से ऊपर उठके समाज हित में कार्यरत रहने की प्रेरणा दी।

इसी के साथ कैम्प के दौरान राजेश सिंह दयाल द्वारा सलेमपुर लोक सभा में लगाये जा रहे मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधा कैम्प को “इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” एवं “हाई रेंज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स” ने अब तक के लगाये जा रहे सबसे बड़े स्वास्थ्य शिविर के ख़िताब से नवाज़ा जिसने सलेमपुर लोक सभा का नाम विश्व पटल पर स्थापित हुआ है। सम्मान में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के नाम से प्रमाण पत्र एवं मेडल भी प्राप्त हुआ है। शिविर के दौरान चंदन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव भी उपलब्ध रहे थे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking