Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

देशी शराब की दुकान पर ईंट से प्रहार कर चखना विक्रेता की हत्या

-दु:साहसिक घटना

-मृतक छोटेलाल गुप्ता क्षेत्र के खरौनी गांव का है मूल निवासी

लालबाबू पांडेय

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बांसडीह (बलिया) : स्थानीय कस्बे के बड़ी बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर शनिवार को एक पियक्कड़ ने मनबढई में वहीं चखना बेचने वाले व्यक्ति की ईंट से वार कर हत्या कर दी। इससे पूरे बाजार में हलचल मच गई। 

क्षेत्र के खरौनी निवासी छोटेलाल गुप्ता (50) बांसडीह बड़ी बाजार स्थित देशी शराब की दुकान के पास चखना (भुजा) आदि बेचकर अपना जीवनयापन करते थे। शनिवार दोपहर एक शराबी उनसे भुजा खरीदने के समय किसी बात को लेकर उलझ गया और कुछ देर बाद उन दोनों में हाथापाई होने लगी। इसी दौरान शराबी ने हाथ मे ईंट उठाकर छोटेलाल के सिर पर दे मारा।

जिससे वह लहूलुहान व अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। आस पास के लोगों ने शोर मचाया तो शराबी वहां से भाग निकला। इस दौरान वहां मौजूद लोग घायल छोटेलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह ले गये । जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने पंचनामा कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस संबंध में सीओ बांसडीह शिव नारायण वैस ने बताया कि शराब की दुकान के पास मारपीट में घायल की मौत हुई है। उनकी पत्नी मीरा देवी द्वारा तहरीर दी गयी है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking