Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

गायत्री परिवार बलिया : श्रद्धापूर्वक स्नेह भाव से मनाया होली मिलन

-धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन

-सदस्यों ने एक दूसरे को लगाया गुलाल, किया पुष्प वर्षा भी

-गणेश और सौम्या का युगल नृत्य देख सभी हुए भावविभोर

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : गायत्री शक्तिपीठ महाबीर घाट गंगा जी मार्ग परिसर में रविवार को होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। गायत्री परिवार के सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक स्नेह भाव से एक क दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन किया। सदस्यों ने एक दूसरे के उपर पुष्पवर्षा भी किया। 

गायत्री शक्तिपीठ प्रभारी विजेंद्र नाथ चौबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए परिवार की संचालित गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। भगवन के नाम से विख्यात श्री चौबे ने कहा कि आज समाज के सभी सदस्यों तक माता गायत्री को पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। पूरे समाज को गायत्रीमय होने तक हम सभी को प्रयत्नशील रहना है। घर घर माता गायत्री को स्थापित कराना हम सब की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। युग श्रृषि के प्रवाह को सभी तक पहुंचाना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। श्री चौबे के संबोधन के बाद शांतिकुंज हरिद्वार के होलीगीत “मस्ती में झूम जाओ होली सुहानी आई” को सुनाया गया।

आओ गड़े संस्कारवान पीढी की जिला संयोजक कंचन चौबे ने कितनी सुंदर है मइया तेरी नगरी, भोले पैदल चले आ रहे हैं भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। होली मिलन समारोह के दौरान गणेश और सौम्या के नृत्य को सभी ने सराहा। होली मिलन समारोह में जिला संयोजक  रविंद्र नाथ पांडेय, जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ राकेश पांडेय, जिला संयोजक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हरेराम वर्मा, जिला संयोजक महिला हेमंती पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद, शंकर जी, कृष्णा जायसवाल, मंजू पांडेय, शैल पांडेय, लालमुनि राय आदि मौजूद रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking