Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जनपद के सभी गांवों में जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए संत रविदास

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : संत रविदास जयंती बुधवार को जनपद के सभी गांवों में श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनायी गई। जिले का शहर हो या देहात सभी संत रविदास के रंग में रंगे दिखाई दिए। कपुरी रविदास मंदिर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी ने विधिवत पूजन अर्चन किया। 

ग्राम पंचायत कपुरी में पंचायत भवन और मां काली मंदिर से सटे रविदास मंदिर में विधिवत रूप से जयंती मनाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी ने मंदिर में पूजन किया। उनके साथ संतोष ओझा, पूर्व प्रधान राजेंद्र राम, भरत वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। चितबड़ागांव में संत रविदास जयंती के अवसर पर बुधवार को कस्बा के वार्ड नंबर 5 ब्रम्ही नगर वार्ड में स्थित संत रविदास की मंदिर प्रांगण से गाजे बाजे के साथ जुलूस निकला। मंदिर प्रांगण से निकला जुलूस पीसीओ तिराहा,अम्बेडकर नगर तिराहे, रेलवे स्टेशन होते हुए  भ्रमण के बाद पुनः मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त हुआ, जहां पर कमेटी के द्वारा प्रवचन का बंदोबस्त किया गया। प्रवचन में क्षेत्र के सैकड़ों नर नारियों ने हिस्सा लेकर प्रवचन सुना। इस दौरान संत रविदास के जीवन वृतांत की विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस दौरान संत रविदास के मंदिर में हवन पूजन किया गया। संत रविदास के उच्च आदर्शो को अपनाने का आह्वान किया गया। इस मौके कमेटी के नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह अध्यक्ष ने कहा कि हमें अपने महापुरूषों की जयंती जरूर मनानी चाहिए। इससे उनकी यादें ताजा रहती हैं। उन्होंने कहा कि रविदास केवल एक समाज के नही अपितु सभी समाज के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थे हैं और रहेंगे। हमें उनके जीवन से बहुत कुछ सिखने को मिलता है। इस मौके पर सभासद सूर्य प्रताप सिंह, अमित वर्मा, दशरथ कनौजिया, अभिराम त्रिपाठी, प्रदीप गुप्ता, दीपू गुप्ता, डॉ आनंद शनि कुमार मौजूद रहे। जूलूस के सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार उप निरीक्षक चन्द्रशेखर यादव, उप निरीक्षक मंयक कुमार, सहित पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking