



बलिया : सक्रिय अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान व नकबजनी / अवैध चोरी में लिप्त अपराधियों व शराब माफियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में नगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्राली के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
उनि शंकर यादव ने मय हमराह को मुखवीर की सूचना पर चोरी गयी प्रेशर ट्राली की बरामदगी करते हुये अभियुक्तगण राकेश शर्मा पुत्र स्व0 सुभाष शर्मा निवासी मझौवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया और काशी कन्नौजिया पुत्र गोरख कन्नौजिया निवासी अमावे थाना भीमपुरा जनपद बलिया को एक भीटिया मन्दिर के पास बहदग्राम ताड़ीबड़ागांव से गिरफ्तार किया। उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।



