Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

हाईटेंशन तार के संपर्क में आया भवन निर्माण में लगा श्रमिक, मौत

(मृतक श्रमिक)
(रोते बिलखते परिजन)

-हृदय विदारक घटना

-बांसडीह कोतवाली के राजा गांव खरौनी में हुई यह हृदय को झकझोरने वाली घटना

-भवन के छत ढलाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा, सरिता आया तार के संपर्क में

रविशंकर पांडेय

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

बांसडीह (बलिया) : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के  राजा गांव खरौनी में शुक्रवार को एक हृदय विदारक घटना हुई। हाईटेंशन तार के संपर्क में आए एक श्रमिक की मौत हो गई। घटना घर की ढलाई के लिए प्रयोग किए जा रहे सरिया को सीधा करते समय हुई। सरिया सीधा करते समय घर के बगल से गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक  बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजा गांव खरौनी में घर के छत की ढलाई के लिए मजदुर सरिया बांध रहे थे।  इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार में सरिया स्पर्श हो गया।  जिसके कारण पूरे छत में बधे सरिया में करंट  प्रवाहित हो गया। इस कारण गोड़धप्पा निवासी अल्ताफ अहमद पुत्र ईशा मोहम्मद बुरी तरह झुलस गया। उसके साथ काम कर रहा फिरोज पुत्र जमरूद्दीन भी घायल हो गया। साथ में काम कर रहे मजदूरों ने हो हल्ला शुरू कर दिया। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से बांसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने अल्ताफ अहमद पुत्र इशा मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। वहीं बुरी तरह झुलसे फिरोज को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। मृतक अल्ताफ अपने पिता की तीन संतानों में सबसे बड़ा था उसके मृत्यु की खबर से उसकी मां दहाड़े मार कर रोने लगी एवं पूरा माहौल गमगीन हो गया। पिता ने बताया कि हम लोग मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं अल्ताफ हम लोगों का कमाऊ पुत्र था।  इस संबंध में कोतवाली बांसडीह प्रभारी  प्रभारी निरीक्षक उपनिरीक्षक रमाशंकर ने बताया कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर युवक की मौत हो गई है तथा एक घायल मजदूर को जिला चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है। 

Advertisement


7489697916 for Ad Booking