Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

भाजपा की सरकार में जाति विशेष को चिन्हित कर किया जा रहा प्रताड़ित

-जनचौपाल
-पूर्व मंत्री नारद राय ने पांडेयपुर मलिकपुरा गांव में लगाई चौपाल

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : पाण्डेयपुर-मलिकपुरा ग्राम सभा में आयोजित जनचौपाल को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के शासन में जाति बिशेष लोगों को चिन्हित करके प्रताड़ित किया जा रहा है। और बेरोज़गारों नव युवकों को हक़ की मांग करने पर फ़र्ज़ी मुक़दमों में फँसाया जा रहा है यदि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो 24 घंटे के अंदर शिक्षा मित्र बनेंगे सहायक अध्यापक। कहा की सागरपाली से लेकर जनेश्वर मिश्र सेतु तक 300 करोड़ रुपए में स्वीकृत था। सरकार बनी तो बाईपास बनवाऊँगा कीमत चाहे जितनी लगे। जिससे शहर के यातायात में जाम से लोगों की मुक्ति मिलेगी।

श्री राय ने कहा की सरकार मुठी भर पूँजीपतियों को धनी बनाने के नए नये क़ानून बना रही है और सार्वजनिक संपति को बेच कर अडानी एवं अम्बानी के हवाले कर रही है। श्री राय ने बलिया नगर विधान सभा क्षेत्र के आमडारी, नसीराबाद, दरामपुर, देवरिया कला,मुबारकपुर,खोड़ीपाकड़,और तारनपुर मेंजन चौपाल को सम्बोधित किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking