Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया वादी दिवस

-पुलिस का जनकल्याण कार्य

-547 मुकदमा वादियों को नोटिस देकर बुलाया गया था जिसमें  से 314 हुए मौजूद

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित समस्त वादियों को नोटिस भेज कर प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को आयोजित वादी दिवस पर बुलाया गया था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद के थाना कोतवाली व थाना बांसडीह रोड पर जाकर मुकदमें से सम्बन्धित वादियों से वार्ता किया गया तथा समस्याओं को संज्ञान में लेकर मुकदमें से सम्बन्धित विवेचकगण को निष्पक्ष व त्वरित आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। कुल 547 मुकदमा वादियों को नोटिस देकर बुलाया गया जिसमें 314 मौजूद हुए।

इसी क्रम में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) विवेक त्रिपाठी  व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. उस्मान ने थाना बैरिया पर, क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी थाना रसड़ा पर, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष मिश्र ने थाना सिकन्दरपुर पर उपस्थित रहकर मुकदमा वादियों की समस्याओं को सुना। साथ ही साथ थानों पर पंजीकृत मुकदमा वादियों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया। वादी दिवस के अवसर पर सभी थानों द्वारा 547 मुकदमा वादियों को नोटिस देकर बुलाया गया था जिसमें  से 314 वादियों द्वारा सम्बन्धित थानों पर आकर अपने मुकदमें से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया गया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking