Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

निर्वाचन व्यय लेखा दर्ज कराने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल

-जिला निर्वाचन अधिकारी का निर्देश
-जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सभी उम्मीदवारों को को कहा निर्धारित समय तक जमा करें व्यय लेखा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि जिले की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों से निर्वाचन व्यय लेखा जमा कराने को कहा है।

सामान्य निर्वाचन-2022 में विधानसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र 357- बेल्थरा रोड , 358-रसड़ा, 359-सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361- बलिया नगर, 362- बासडीह व 363-बैरिया से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 (1) के अनुसार विधानसभा के प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए उनके नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख (जिसमें दोनों ही तिथियों सम्मिलित हो) के मध्य उनके द्वारा या उनके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा उपगत या प्राधिकृत किए गए सभी व्ययों का पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है। प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 (1) के अनुसार निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अन्य को निर्वाचनों के परिणाम घोषित होने के 26 दिन के अन्दर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्ययों के लेखे की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होती है। भारत निर्वाचन आयोग के साथ व्यय अनुवीक्षण पर निर्गत निर्देशों के क्रम में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा अन्तिम रूप से दर्ज करने की तिथि 5 अप्रैल, 2022 निर्धारित की जाती है। अन्तिम लेखा दर्ज कराने की प्रक्रिया हेतु समस्त अभ्यर्थियों/ निर्वाचन अभिकर्ताओं का एक दिवसीय फेसिलिटेशन कार्यक्रम (प्रशिक्षण) दिनांक 29 मार्च 2022 को दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित है।

अन्तिम लेखा दर्ज / जमा कराने के पूर्व किसी भी प्रकार की विसंगति के निवारण हेतु लेखा समाधान बैठक दिनांक 02 अप्रैल 2022 को दोपहर 03:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित है। समस्त अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा अधोहस्ताक्षरी एवं व्यय प्रेक्षक की समीक्षा के निमित दिनांक 02 अप्रैल 2022 के पूर्व या तक कोषागार कार्यालय, में अनिवार्य जमा कर प्राप्ति रसीद कर लें। समस्त अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि उपर्युक्त बैठकों में प्रतिभाग करने का कष्ट करे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking